शेयर मंथन में खोजें

जून सीरीज की दमदार निपटान, सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में दमदार उछाल देखा गया। डाओ जोंस के 6 दिनों की गिरावट थमी और 210 अंक उछलकर बंद हुआ। IT शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी गई ।
नैस्डैक 1.7% या 220 अंक चढ़कर बंद हुआ। दमदार आर्थिक आंकड़ों से बाजार में तेजी लौटी।

 यूरोप के बाजारों में हल्की बढ़त देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। आज के मजबूत कारोबार में निफ्टी, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ। निफ्टी जहां 19000 के पार निकला तो सेंसेक्स भी 64,000 के ऊपर निकला। निफ्टी दिसंबर 2022 के बाद रिकॉर्ड स्तर को छूने में कामयाब हुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने भी 44,508 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ। आज के कारोबार में मेटल, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली।

सेंसेक्स ने 63,555 का निचला स्तर छुआ वहीं 64.050 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,861 का निचला स्तर जबकि 19,011 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 44,163 का निचला स्तर तो 44,508 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.79% या 499 अंक चढ़ कर 63,915 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.82% या 155 अंक चढ़ कर 18,972 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.47% या 206 अंक चढ़ कर 44,328 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में जेएस डब्लू स्टील 2.74%, टाटा मोटर्स 2.36%, सन फार्मा 2% और टाइटन 1.76% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 2.29%, टेक महिंद्रा 1.04%, एमऐंडएम (M&M) 0.53% और हीरो मोटोकॉर्प 0.54% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली। कर्नाटक बैंक 9.47%, करुर वैश्य बैंक 3.74% और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 3.64% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। ऑटो एंसिलरी शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। जेबीएम (JBM) ऑटो 10.55%, जय भारत मारुति 9.99%, फोर्स मोटर्स 6.84% तक उछले। वहीं बजाज ऑटो 2.13% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। ट्रैवल से जुड़े शेयरों में तेजी दिखी। बीएलएस (BLS) इंटरनेशनल 5% और इंडियन होटल्स 3.36% तक के उछाल के साथ बंद हुए। वहीं न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर 10%, इंडो काउंट 7.08% और यूटीआई (UTI AMC) एएमसी 4.26% तक के उछाल के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में नारायण ह्रद्यालय 3.76%, जीएसपीएल (GSPL) 3.13%, पीबी फिनटेक 3.29% और कोचिन शिपयार्ड 2.79% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 28 जून 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"