शेयर मंथन में खोजें

मासिक निपटान के दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

 वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। डाओ पर 36 साल में पहली बार लगातार 13 दिन खरीदारी देखने को मिली। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ जोंस 80 अंक चढ़कर बंद हुआ।

नैस्डैक पर हल्की गिरावट देखी गई। वहीं अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में 0.25% दरें बढ़ाने का ऐलान किया जिससे नई दर 5.25-5.50% की रेंज में पहुंच गया। अमेरिका में ब्याज दरें अब 22 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

मासिक निपटान के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,603 का निचला स्तर जबकि 19,867 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 66,061 का निचला स्तर जबकि 66,984 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 45,570 का निचला स्तर जबकि 46,310 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 440 अंक या 0.66% गिर कर 66,267 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 118 अंक या 0.60% गिर कर 19,660 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.83% या 383 अंक गिर कर 45,679 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली। फार्मा इंडेक्स 21 महीनों की ऊंचाई पर था। निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.06%, डिवीज लैब 1.67%, अपोलो हॉस्पिटल 1.16% और हिन्डाल्को 0.53% तक उछलकर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 3.79% टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.73% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। ब्रिटानिया 2.21% और नेस्ले 20.8% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में सिप्ला रहा जिसमें बेहतर नतीजों से शेयर 9.64% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की ओर से आरबीएल (RBL) बैंक में हिस्सा खरीद की सफर से
दोनों शेयरों में गिरावट देखने को मिली। एमऐंडएम 6.31% और आरबीएल बैंक 2.76% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं आरवीएनएल में 6.15% तक की गिरावट देखने को मिली। सरकार ने ओएफएस के जरिए कंपनी में हिस्सा बेचने का फैसला लिया है।

इंटेलेक्ट डिजाइन का आज एफऐंडओ (F&O) में आखिरीद दिन था जिसकी वजह से सेंटिमेट के तौर पर शेयर 3.79% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं शेयर बाजार में अफनी पारी की शुरुआत करने वाले
नेटवेब टेक्नोलॉजीज 89% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। वही खराब और अच्छे नतीजों का भी असर भी शेयरों पर देखने को मिला। कोलगेट के बेहतर नतीजों से शेयर 6.28%, बिड़लासॉफ्ट टेक 6.04%, आरईसी (REC) 8.44% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं आईईएक्स (IEX) 3.58% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें गॉडफ्रे फिलिप्स 10.71%, एमएमटीसी 6.70%, पॉली मेडिक्योर 6.70% और ग्लैंड फार्मा 6.03% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं कमजोरी वाले शेयरों में फाइन ऑर्गेनिक्स 5.40%, केईसी इन्टरनेशनल 4.03%, राइट्स (RITES) 3.84% और एसजेवीएन 3.53% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन 27 जुलाई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"