यस बैंक (YES Bank) के शेयर 7% गिरे
यूबीएस (UBS) द्वारा यस बैंक की रेटिंग घटाने के चलते आज बुधवार को यस बैंक के शेयर में 7% की गिरावट देखने को मिली। यूबीएस ने इसका लक्ष्य स्तर को 1000 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 740 रुपये कर दिया हैं साथ ही इसे बेचने की सलाह दी है।