सर्राफा की कीमतों मे गिरावट के संकेत - एसएमसी
सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 48,000 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 47,600 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 59,780 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 58,900 रुपये तक गिरावट हो सकती है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (01 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite), अमारा राजा बैटरीज (Amara Raja Batteries), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), लौरस लैब्स (Laurus Labs) और डालमिया भारत (Dalmia Bharat) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।