शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बीएसई

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक पिछले सत्र में रिकवरी के बाद शुक्रवार (15 मार्च) को पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी नकारात्‍मक दायरे में कारोबार करता रहा। सूचकांक 123 अंकों (0.60%) की गिरावट के साथ 22023 के स्‍तर पर बंद हुआ।

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (19 जनवरी) को वैश्विक बाजारों में हरियाली के साथ ही निफ्टी में तीन दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा। सूचकांक 160 अंक (0.80%) की उछाल के साथ 21622 के स्तर पर बंद हुआ। 

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (22 मार्च) को घरेलू शेयर बाजार अमेरिका और ब्रिटेन के केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने के बाद आयी वैश्विक रैली में शामिल हो गये। धीमी शुरुआत के बाद निफ्टी ऊपर की तरफ बढ़ा और 85 अंकों (0.4%) की बढ़त के साथ 22,097 के स्तर पर बंद हुआ। 

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मासिक एफ ऐंड ओ एक्‍सपायरी के दिन गुरुवार (25 जनवरी) को घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली का ट्रेंड जारी रहा और बाजार तकरीबन आधा रिकवर करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुए।  

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (19 अप्रैल) को मध्य पूर्व में बढ़ते भूराजनीतिक तनाव के बीच निफ्टी में गैप डाउन शुरुआत हुई थी। हालाँकि, दिन के दूसरे हिस्से में शानदार रिकवरी आने से निफ्टी 154 अंकों की उछाल के साथ 22150 के स्तर पर बंद हुआ। 

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (24 अप्रैल) को निफ्टी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में मजबूत बना रहा और 34 अंकों की तेजी के साथ 22402 के स्तर पर बंद हुआ। 

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत सोमवार (29 जनवरी) को उत्‍साह के साथ हुई। घरेलू शेयर बाजार में सूचकांक के दमदार शेयरों में खरीदारी लौटती हुई दिखायी दी। 

  • कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (31 जनवरी) को प्रमुख सूचकांक में कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से सुस्‍त शुरुआत देखने को मिली थी, हालाँकि बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी/सेंसेक्‍स 0.85% की तेजी के साथ बंद हुए, मगर इंट्राडे आधार पर 295/610 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी। फार्मास्‍यूटकिल्‍स, रियल्‍टी और पीएसयू बैंक में सबसे ज्‍यादा तेजी आयी।

  • कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्‍ताह (23 से 25 जनवरी) के बीच प्रमुख सूचकांक में ऊपरी स्‍तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसकी वजह से निफ्टी 0.90% और सेंसेक्‍स में 722 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी।

    क्षेत्रों की बात करें तो, मीडिया इंडेक्‍स में 10% से ज्‍यादा की गिरावट आयी, जबकि कमजोर बाजार हालात के बावजूद फार्मा इंडेक्‍स का प्रदर्शन उम्‍मीद से बेहतर रहा और इसमें 1.67% की बढ़त देखने को मिली। तकनीकी रूप से निफ्टी सेंसेक्‍स 20 दिनों के एसएमए (सिंपल मूविंग ऐवरेज) के नीचे चल रहे हैं। इसमें दैनिक चार्ट पर लोअर टॉप फार्मेशन बनी है, जो बाजार में मौजूदा स्‍तरों से और कमजोरी की ओर इशारा कर रही है। 

    हमारा मानना है कि सूचकांक जब तक 21550/71400 के स्‍तर के नीचे रहेंगे तब तक बाजार में कमजोरी का रुझान जारी रहेगा। इसके नीचे बाजार 50 दिनों के एसएमए या 21050/70000 के स्‍तर तक फिसल सकते हैं। गिरावट आगे भी जारी रह सकती है, जो बाजार को 20900-20800/69500-69200 के स्‍तर तक लेकर जा सकती है। दूसरी तरफ, 21550/71400 के ऊपर पुलबैक रैल आ सकती है जो 21650-21750-21850/71700-72000-72300 के स्‍तर तक जारी रह सकती है। हालाँकि बाजार के 22150 का स्‍तर पार करने के बाद ही असली ट्रेंड उभर कर आयेगा। 

    बैंक निफ्टी में साप्‍ताहिक चार्ट पर सुस्‍ती की कैंडल बनी है और ये अभी 200 दिनों के एसएमए के आसपास कारोबार कर रहा है। अब कारोबारियों के लिए 200 दिनों का एसएमए या 44400 का स्‍तर ट्रेंड तय करने वाला स्‍तर होगा। 45500 के ऊपर इसमें 45800-45900 के स्‍तर तक की उछाल आ सकती है। हालाँ 44400 के नीचे इसमें 44000-43850 के स्‍तर तक फिसल सकता है। 

    इस सप्‍ताह अंतरिम बजट पेश होना है, लिहाजा 21550 के स्‍तर पर नजर रहेगा, क्‍योंकि ये ट्रेंड तय करने वाला स्‍तर होगा। अगर ये 22150 के स्‍तर के नजदीक पहुँचता है तो कारोबारियों को अपनी पो‍जीशन घटाने पर विचार करना चाहिए और 20900 के स्‍तर पर कॉन्‍ट्रा नजरिये के साथ खरीदारी के मौके देखने चाहिए।  

    (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2024) 

    (आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

  • अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इस समूह की तीन कंपनियों के स्टॉक अतिरिक्त निगरानी उपाय (Additional Surveillance Measures) की श्रेणी में डाल दिये गये हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने गुरुवार (02 फरवरी) को समूह की कंपनियों के शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव को देखते हुए यह कदम उठाया है। सेबी के इस कदम पर बाजार जानकार बसंत माहेश्वरी का कहना है कि कंपनी के शेयरों को एएसएम में डालने से कंपनी के फंडामेंटल पर या उसके ऋण अदायगी पर कोई असर नहीं होने वाला है।

  • तमिलनाडु में स्थित इंजीनियरिंग, जल प्रबंधन और सिंचाई कंपनी अन्नाई इन्फ्रा (Annai Infra) को आईपीओ (IPO) इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (09 अप्रैल) को घरेलू शेयर बाजार गुडी पाड़वा के मौके पर नयी ऊँचाई छूने में कामयाब रहा। गैप-अप शुरुआत के बाद निफ्टी 22768 के उच्च स्तर पर पहुँच गया, जबकि सेंसेक्स ने पहली बार 75000 का स्तर पार किया। 

  • गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में 9 पैसे की मजबूती आते हुए देखी गयी।

  • कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (16 अप्रैल) को बेंचमार्क सूचकांक में में मुनाफावसूली देखने को मिली, जिससे निफ्टी 125 अंक और सेंसेक्स 456 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए। 

  • राष्ट्रीय रेलवे प्रणाली भारतीय रेल (Indian Rail) की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्प (Indian Railway Catering and Tourism Corp) या आईआरसीटीसी (IRCTC) का शेयर बीएसई (BSE) पर 101% प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ है।

  • आईडीएफसी म्यूचुअल फंड (IDFC Mutual Fund) और रिलायंस म्यूचअल फंड (Reliance Mutual Fund) ने शुक्रवार को बीएसई (BSE) में मैग्मा फिनकॉर्प (Magma Fincorp) के शेयर खरीदे।

  • बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) के साथ इसकी सहायक कंपनी इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (India International Exchange) की 9.9% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।

  • कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (16 जनवरी) को प्रमुख सूचकांक में ऊपरी स्‍तरों पर एकदिनी मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी  65 अंक और सेंसेक्‍स 199 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए। 

    क्षेत्रीय सूचकांक में रियल्‍टी, आईटी और फार्मा इंडेक्‍स में 1% से ज्‍यादा की ग‍िरावट आयी, जबकि धातु सूचकांक में 1% की तेजी दर्ज की गयी। तकनीकी रूप ये धीमी शुरुआत के बाद बाजार नये रिकॉर्ड हाई 22124/73427 के स्‍तर पर पहुँचने में कामयाब रहे। मगर ऊपरी स्‍तरों पर मुनाफावसूली की वजह से बाजार 22100/73000 के ऊपर बंद नहीं हो सके। 

    हालाँकि, मध्‍यम अवधि में बाजार की संरचना अब भी सकारात्‍मक बनी हुई है। व्‍यापारियों के लिए 21970/73000 के स्‍तर पर अहम सपोर्ट स्‍तर होगा। इस स्‍तर के नीचे ब‍िकवाली का दबाव बढ़ेगा और बाजार पूर्व के प्रतिरोध स्‍तर 21750-21800/72300-72400 तक फिसल सकते हैं। दूसरी तरफ, बाजार जब तक 21970/73000 के ऊपर कारोबार कर रहे हैं तब तक 22100-22150/73400-73600 के स्‍तर तक जाने की उम्‍मीद बनी रहेगी। 

    निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी का प्रदर्शन पिछड़ा है और से 46900 के स्‍तर तक लुढ़क सकता है। इसमें 47500 के स्‍तर पर प्रमुख सपोर्ट आयेगा। लेकिन 46900 का स्‍तर टूटने पर बैंक निफ्टी 46000 के स्‍तर तक ग‍िर सकता है। आज इंतजार करो और देखो की रणनीति का दिन है, मगर 21700-21800/72400-72300 के स्‍तरों के आसपास खरीदारी की जानी चाहिए।

    (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2024) 

    (आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

  • भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (28 अप्रैल) को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी में सुबह 8.20 बजे के आसपास 84.5 अंकों की बढ़त नजर आ रही है और यह 0.47% की उछाल के साथ 18,077.5 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।

  • भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (25 सितंबर) को तेजी के साथ सत्र की शुरुआत हो सकती है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.15 बजे के आसपास 53.5 अंकों की बढ़त नजर आ रही है और यह 0.27% की तेजी के साथ 19,696 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"