MSCI Index में शामिल हुईं सुजलॉन एनर्जी, इंडसइंड बैंक और पेटीएम समेत नौ कंपनियाँ
एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में हुई फेरबदल में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Ltd), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank Ltd), वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) समेत नौ कंपनियाँ शामिल हुई हैं। इसकी घोषणा ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर की ओर से की गयी। इस फेरबदल में सूचकांक से किसी स्टॉक को बाहर नहीं किया गया है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.