बैंकिंग शेयरों में गिरावट
भारतीय शेयर बाजारों में आज मंगलवार के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में गिरावट का रुख दिख रहा है। बीएसई में दोपहर 1.05 बजे बैंकिंग सूचकांक में 3% से अधिक की कमजोरी है। गौरतलब है कि कल ब्रिटेन ने बैंकों के लिए एक राहत योजना का ऐलान किया था, लेकिन इसके बावजूद यूरोपीय बैंकों को ले कर चिंताएँ अभी बरकरार हैं। यदि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बात करें, तो इस समय एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, आईडीबीआई और कॉरपोरेशन बैंक में 2.5-3% की गिरावट है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
भारतीय शेयर बाजारों में आज के कारोबार में जेट एयरवेज के शेयरों में गिरावट का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 12.36 बजे जेट एयरवेज में 5.22% की कमजोरी है। जेट एयरवेज ने अपने पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी जेटलाइट के साथ कोड-शेयर समझौता किया है। यह समझौता दो चरणों में लागू होगा।
मेतास इन्फ्रा के शेयरों ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी लोअर सर्किट छू लिया है। इस तरह यह अब तक लगातार नौ कारोबारी सत्रों में लोअर सर्किट छू चुका है। बीएसई में आज मंगलवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% गिर कर 105.65 रुपये तक चला गया।