शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

महँगाई दर घट कर 5.91%

महँगाई दर में गिरावट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर 27 दिसंबर 2008 को खत्म हुए हफ्ते में यह घट कर 5.91% रह गयी है। पिछले साल ठीक इसी हफ्ते में यह 3.83% रही थी। 20 दिसंबर 2008 को खत्म हुए हफ्ते में महँगाई दर 6.38% दर्ज की गयी थी।

जारी है सत्यम के गिरने का सिलसिला

सत्यम कंप्यूटर्स के शेयर ने बीएसई में शुक्रवार के कारोबार में पिछले 52 सप्ताह का अपना सबसे निचला स्तर बनाया है। आज सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 71% गिर कर 11.50 रुपये तक चला गया। हालांकि इस समय इसकी गिरावट में कुछ कमी आयी है और दोपहर 12.29 बजे यह 45.3% की गिरावट के साथ 21.85 रुपये पर था। गौरतलब है कि तत्कालीन चेयरमैन रामलिंग राजू द्वारा जालसाजी की स्वीकारोक्ति के बाद बुधवार को बीएसई में सत्यम कंप्यूटर्स के शेयर भाव में 77.69% की गिरावट आ गयी थी और यह 39.95 रुपये पर बंद हुआ था।

बायबैक प्रस्ताव को ऑस्टिन के निदेशक मंडल का अनुमोदन

ऑस्टिन इंजीनियरिंग के निदेशक मंडल ने कंपनी के शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया है कि निदेशक मंडल ने 65 रुपये प्रति शेयर की अधिकतम दर से 4.5 लाख इक्विटी शेयर वापस खरीदने का फैसला लिया है। ऑस्टिन ने इसके लिए 2.92 करोड़ रुपये की अधिकतम राशि लगाने का निर्णय लिया है।

मेतास इन्फ्रा के शेयर लुढ़के

बुधवार को लोअर सर्किट छूने के बाद शुक्रवार के कारोबार में भी मेतास इन्फ्रा के शेयरों में गिरावट का रुख जारी है। सुबह 11.36 बजे बीएसई में कंपनी के शेयर 5% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट तक चले गये थे। समाचार माध्यमों में इस आशय की रिपोर्ट है कि मेतास इन्फ्रा के बहीखातों में गड़बड़ी हो सकती है। मेतास इन्फ्रा के अध्यक्ष आर सी सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है।

शेयर बाजारों में लाली, सत्यम गिरा 51%

11.13: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। इस समय सेंसक्स 251 अंक गिर कर 9,336 पर है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 3.7% से अधिक की कमजोरी है। बीएसई आईटी और एफएमसीजी सूचकांकों को छोड़ कर शेष सभी लाल निशान में हैं। बीएसई रियल्टी सूचकांक में 18.8% की भारी गिरावट है। बीएसई पावर, तेल-गैस, धातु और कैपिटल गुड्स सूचकांकों में 4.2-6.8% की कमजोरी है। आईटी सूचकांक में करीब 2% की बढ़त है। टीसीएस में 6%, इन्फोसिस में 4.5% और एचडीएफसी में 2.75% की मजबूती है। सत्यम कंप्यूटर्स में 51.19% की भारी कमजोरी है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख