शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

डॉव जोंस उछला, एशियाई बाजारों में बढ़त

कल फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बहुप्रतीक्षित कटौती की घोषणा कर दी। इस घोषणा के साथ ही साथ फेडरल रिजर्व ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से सामान्य हालात में लाने के लिए वह पूरी सहायता देने के लिए तैयार है। फलस्वरूप अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार दोपहर बाद के कारोबार में खासी उछाल देखी गयी और डॉव जोंस ने 4.2% की मजबूती दर्ज की।

सत्यम प्रमोटरों का पारिवारिक राहत पैकेज

राजीव रंजन झा

बेशक सत्यम कंप्यूटर के चेयरमैन बी रामलिंग राजू कह सकते हैं कि मेटास प्रॉपर्टीज और मेटास इन्फ्रा का अधिग्रहण कानूनी रूप से बिल्कुल सही है। शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियाँ पहले भी अपने प्रमोटरों के स्वामित्व वाली कंपनियों को खरीदती रही हैं। जब तब सवाल उठते भी रहे हैं, लेकिन लोग यह मान लेते थे कि केवल कुछ छुटभैया कंपनियाँ ही प्रमोटरों को फायदा दिलाने की नीयत से ऐसा करती हैं। यानी एक समस्या को बेहद छोटे स्तर पर मान कर कभी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन अब सत्यम की मिसाल ने साबित किया है कि कोई कानूनी छेद कभी छोटा नहीं होता और उस छेद से कोई जब चाहे एक बड़ा फायदा उठा सकता है।

रिलायंस ने डिबेंचरों से जुटाये 1,000 करोड़ रुपये

देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दो किश्तों में नॉन कनवर्टिबल डिबेंचरों (एनसीडी) के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इस एनसीडी इश्यू का प्रबंधन करने वाली निवेश बैंकिंग कंपनी इडेलवाइज कैपिटल ने जानकारी दी है कि 500 करोड़ रुपये के एनसीडी की दूसरी किश्त को भी सफलता के साथ पूरा कर लिया गया है।

निफ्टी 3,000 के ऊपर

मंगलवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार मजबूती दर्ज करने के बाद बंद हुए। निफ्टी ने 3,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर तोड़ दिया और 61 अंकों की बढ़त के साथ 3,042 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 145 अंकों की मजबूती रही और यह 9,977 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजारों में दिन के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई और दोपहर तक ये एक सीमित दायरे के बीच झूलते रहे। दोपहर बाद के कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आयी और बाजार इस दायरे को तोड़ने में कुछ हद तक कामयाब रहे। इस तेजी के दौरान सेंसेक्स ने 10,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर भी तोड़ दिया, लेकिन इसे बरकरार रखने में सफल नहीं हो सका।

एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त

मंगलवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई शेयर बाजार हल्की बढ़त दर्ज करने के बाद बंद हुए, हालांकि निक्कई और जकार्ता कंपोजिट सूचकांकों में गिरावट रही। वैसे तो शंघाई कंपोजिट,  ताइवान वेटेड, कॉस्पी, स्ट्रेट टाइम्स और हैंग सेंग सभी हरे निशान में बंद हुए, लेकिन इन सभी की मजबूती 1% से कम रही।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख