शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

होटलों के शेयर गिरे

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के विभिन्न होटलों में आतंकियों के हमले के बाद आज भारतीय शेयर बाजारों में होटलों के शेयरों को गिरावट की मार झेलनी पड़ रही है। सुबह 10.40 बजे जब बीएसई सेंसेक्स में केवल 13 अंकों की मामूली कमजोरी है, उस समय इंडियन होटल्स के शेयर 10.73% की गिरावट पर हैं। ताज जीवीके में 6.47%, ईआईएच लिमिटेड में 4.52% और होटल लीला वेंचर में 4.17% की गिरावट है।

एशियाई बाजार मिले-जुले

राष्ट्रपति पद के लिए चुने जा चुके बराक ओबामा के इस बयान ने बुधवार को अमेरिकी बाजारों को उत्साह से भर दिया कि अर्थव्यवस्था को संकट से निकालने के लिए सरकारी प्रयास जारी रहेंगे। हालांकि वाणिज्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि अक्टूबर के महीने में उपभोक्ताओं द्वारा किये जाने वाले खर्च में 1% की दर से गिरावट आयी, जबकि जानकारों ने इसके 0.9% की दर से घटने का ही अनुमान लगाया था। पिछले महीने नये भवनों की बिक्री में 5.3% की दर से गिरावट आयी, जबकि ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में मांग में 4.5% की कमी दर्ज की गयी।

आतंक के खिलाफ मजबूत और सख्त नेतृत्व चाहिएः फिक्की

प्रमुख उद्योग संगठन फिक्की ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को हुए आतंकी हमलों की निंदा कड़े शब्दों में की है और आतंकवाद का सामना करने के लिए मजबूत और सख्त नेतृत्व की मांग की है। फिक्की के अध्यक्ष और सांसद राजीव चंद्रशेखर ने आतंकवाद से लड़ने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि मुंबई में हुई आतंकी घटना भारत की अर्थव्यवस्था पर हमला है। उन्होंने कहा कि अब तक भारतीय उद्योग जगत आतंकवाद के प्रति सख्त रवैया अपनाने की बहस से खुद को अलग रखता आया है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम सब आतंकवाद पर बहस में शामिल हों और एक मजबूत सख्त नेतृत्व की मांग करें।  

महंगाई दर में गिरावट जारी

महंगाई दर में लगातार तीसरे हफ्ते भी गिरावट का रुख बना रहा और 15 नवंबर को समाप्त हफ्ते में यह 0.06% घटकर 8.84% पर रह गयी। 8 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में महंगाई की दर 8.90% थी। करीब दो माह पूर्व सितंबर 20 को समाप्त हफ्ते में यह दर 12.13%  के स्तर पर पहुंच गई थी। पिछले वर्ष इस अवधि में महंगाई दर 3.55% थी।

गुरुवार को शेयर बाजार बंद

मुंबई में आतंकवादी हमले की बड़ी वारदातों के मद्देनजर आज गुरुवार 27 नवंबर को देश के दोनों प्रमुख शेयरों बाजारों का कामकाज बंद रहेगा। बीएसई और एनएसई, दोनों एक्सचेंजों में आज सौदे नहीं होंगे। आज ही वायदा कारोबार के सेट्लमेंट का दिन था, लेकिन अब नवंबर सीरीज के सौदों सेट्लमेंट शुक्रवार 28 नवंबर को होगा। इसके साथ ही एमसीएक्स के कमोडिटी और करंसी एक्सचेंजों को भी बंद रखने का फैसला किया गया है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख