Hyundai Share: आईपीओ के बाद 10% तक गिरा ह्यूंदै का शेयर, लेकिन आगे बन रही तगड़ी कमाई की गुंजाइश
प्रमुख वाहन कंपनी ह्यूंदै मोटर इंडिया लगातार चर्चा में है। वाहन कंपनी ह्यूंदै हाल ही में भारतीय बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आयी थी, लेकिन पिछले सप्ताह शेयर बाजार में इसके शेयर डिस्काउंट के साथ सूचिबद्ध हुए।