एमएफआई से 1.25 लाख रुपये तक की आय वाले ले सकेंगे ऋण - आरबीआई (RBI)
आरबीआई (RBI) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ - माइक्रोफाइनेंस संस्थानों (Non-Banking Financial Company - Micro Finance Institutions) या एनबीएफसी- एमएफआई से कर्ज लेने वालों का दायरा बढ़ाते हुए पारिवारिक आय सीमा बढ़ा दी है।