शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निचले स्तर से शानदार सुधार के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद

 अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस में 220 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। डाओ जोंस पर लगातार चौथे दिन दिन कमजोरी देखने को मिली। नैस्डैक पर 100 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और दूसरे दिन 22 अंकों की बढ़त देखने को मिली।

 छोटे बैंकों में दोबारा बिकवाली से बाजार का मूड बिगड़ा। अप्रैल में पीपीआई (PPI) यानी प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स 3.4% से गिरकर 3.2% रहा। यूरोप के बाजार बढ़त गंवाकर गिरावट पर बंद हुए। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों में 0.25% की बढ़ोतरी की। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी 60 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। बाजार को एफएमसीजी, ऑटो और बैंकिंग शेयर से मिला। बाजार निचले स्तर से शानदार सुधार के साथ दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स ने 61,578 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,111 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,194 का निचला स्तर जबकि 18,343 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,348 का निचला स्तर तो 43,906 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.20% या 123 अंक चढ़ कर 62,028 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.10% या 18 अंक चढ़ कर 18,314 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.73% या 314 अंक चढ़ कर 43,793 पर बंद हुआ।
निफ्टी निचले स्तर से 120 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 450 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 450 अंकों का सुधार दिखा। 

इस हफ्ते निफ्टी में बढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 12.50%, टाटा मोटर्स 8.40%, आयशर मोटर्स 8% और ऐक्सिस बैंक 5.50% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 10%, लार्सन ऐंड टूब्रो 7%, हिंडाल्को 6.70% और यूपीएल लिमिटेड 5.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते निफ्टी के अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें बेहतर नतीजे से इंटेलेक्ट डिजाइन एरीना 17% तक उछलकर बंद हुआ। वहीं बेहतर नतीजे से सनोफी इंडिया का शेयर भी 16% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस 15.40% और त्रिवेणी टर्बाइन 13.20% तक के उछाल के साथ बंद हुए।वहीं गिरने वाले शेयरों में टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग में 23.50% की भारी गिरावट रही। बाजार को एबी फैशन के साथ सौदा पसंद नहीं आया। वहीं आईबी रियल एस्टेट करीब 17% नुकसान के साथ बंद हुआ। कंपनी के प्रस्तावित विलय को मंजूरी नहीं मिलने से शेयर पर खासा दबाव देखने को मिला। 

लगातार बढ़त बनाने के बाद इस हफ्ते आरवीएनएल (RVNL) के शेयर में 15% की गिरावट देखी गई। वहीं गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट 14.20% के नुकसान के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते ऑटो शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी। सोना बीएल डब्लू में 7%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 5.40%, मारुति सुजुकी 3.75%, संवर्धना मदरसन 3.60% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 5.80%, ऐक्सिस बैंक 5.40% और बंधन बैंक 3.33% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं रियल एस्टेट शेयरों में भी इस हफ्ते अच्छी खरीदारी रही। मैक्रोटेक डेवलपर्स 9%, शोभा लिमिटेड 7% और महिंद्रा लाइफस्पेसेज 3% बढ़त के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 12 मई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"