शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निचले स्तरों से शानदार सुधार के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तरों के करीब बंद

अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस कल 115 अंक चढ़कर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक में 188 अंकों की तेजी रही। इस हफ्ते नैस्डैक में 3% से ज्यादा की तेजी देखी गई। अमेरिकी कर्ज सीमा पर डील पारित होने की उम्मीद और बढ़ गई है।

 साप्ताहिक बेरोजगारी दावों में उम्मीद से कम बढ़त देखने को मिली। यूरोप के बाजार हरे निशान में बंद हुए। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। हालाकि यह मजबूती ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। अप्रैल में जापान की रिटेल महंगाई 3.1% से बढ़कर 3.4% के स्तर पर पहुंच गई है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखा गया।

सेंसेक्स ने 61,252 का निचला स्तर छुआ वहीं 61,784 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,060 का निचला स्तर जबकि 18,218 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,532 का निचला स्तर तो 44,020 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.48% या 298 अंक चढ़ कर 61,730 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.41% या 73 अंक चढ़ कर 18,203 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.50% या 217 अंक चढ़ कर 43,969 पर बंद हुआ।निफ्टी निचले स्तर से करीब 140 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 480 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 440 अंक सुधरा। निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 3.25%, टेक महिंद्रा 2.24%, इन्फोसिस 1.84% और एचसीएल (HCL) टेक 1.43% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैब 1.75%, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.41% एनटीपीसी (NTPC) 1.03% और यूपीएल (UPL) 0.79% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों में केईसी (KEC) इन्टरनेशनल रहा जिसमें 12.37% तक का उछाल देखने को मिला। वहीं रैम्को सीमेंट 7.97% तक उछला। कमजोर नतीजों से ग्लैंड फार्मा 20% और राइट्स का शेयर 5.24% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं उग्रो कैपिटल 6.77%, न्यूजेन सॉफ्टवेयर 5.55%, अरविंद लिमिटेड 5.59% और मास्टेक 5.96% तक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं आज के कारोबार में कमजोरी वाले शेयरों में थॉमस कुक 7.87%, यूनिवर्सल केबल 4.98%, केडीडीएल लिमिटेड 6.17% और ऑटो एक्सल 5.52% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 19 मई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"