रिवाइवल की उम्मीद में स्पाइसजेट के शेयर में तेजी
एविएशन कंपनी में रिवाइवल की उम्मीद से शेयर में तेजी देखने को मिली। कंपनी शेयर 10% चढ़ कर सात महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि बजट कैरियर स्पाइसजेट कारोबार में सुधार के लिए योजना बना रही है।