अब सेवा क्षेत्र भी चपेट में

राजीव रंजन झा
उद्योग संगठन फिक्की की एक ताजा रिपोर्ट अब सेवा क्षेत्र (सर्विस सेक्टर) के लिए भी खतरे की घंटी बजा रही है। अब तक मैन्युफैक्चरिंग को लेकर ही ज्यादा चिंता जतायी जाती रही है, लेकिन फिक्की की रिपोर्ट से जाहिर हो रहा है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब 63% योगदान करने वाले सेवा क्षेत्र धीमा पड़ने लगा है। स्वाभाविक रूप से सेवा क्षेत्र के धीमेपन का देश की आर्थिक विकास दर पर बड़ा असर होगा। सेवा क्षेत्र ने 2007-08 में 10.7% की दर से बढ़त हासिल कर जीडीपी को अच्छा सहारा दिया था।
आशीष कपूर, सीईओ, इन्वेस्ट शॉपे
सुदर्शन सुखानी, निदेशक, एसएस ट्रेंड एनालिसिस सर्विसेज