शेयर मंथन में खोजें

तो 800 अंक गिर गया सेंसेक्स (Sensex) अपने ताजा शिखर से

राजीव रंजन झा : शुक्रवार 25 जुलाई की सुबह जब ठीक पिछले दिन बाजार ने एक नया उच्चतम स्तर छुआ था और लोग जबरदस्त उत्साह में नजर आ रहे थे, मैं आपसे कह रहा था कि यहाँ जरा सावधानी बरतना बेहतर समझूँगा।

उस दिन मैंने लिखा था कि “सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोबारा अपने 50 एसएमए के करीब लौटने के लिए नीचे पलट सकते हैं। इस संभावना के मद्देनजर सेंसेक्स अगले 2-3 दिनों में अपना एक नया शिखर बना कर वहाँ से 800-900 अंक तक गिर सकता है और निफ्टी में करीब 250 अंक तक की नरमी आ सकती है।”

उस समय सेंसेक्स का पिछले दिन यानी गुरुवार 24 जुलाई का बंद स्तर 26,272 था। सेंसेक्स ने 25 जुलाई को शुरुआत भी ठीक ही की थी और 26,300 का नया उच्चतम स्तर भी छुआ। मगर वहाँ से लगातार गिरावट आती गयी और इस शुक्रवार 1 अगस्त को सेंसेक्स 25,459 तक फिसलने के बाद 25,481 पर बंद हुआ है। इस तरह 24 जुलाई के बंद स्तर की तुलना में सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा गिर चुका है।

निफ्टी का 24 जुलाई का बंद स्तर 7,831 का था। यह 25 जुलाई को 7,841 के नये रिकॉर्ड स्तर तक भी चढ़ा। मगर वहाँ से कहानी पलट गयी। निफ्टी 7,841 से फिसल कर शुक्रवार 1 अगस्त को 7,594 के निचले स्तर तक लुढ़का, यानी इस दौरान 247 अंक का नुकसान हो गया। इस तरह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 25 जुलाई के लेख में बताये गये स्तरों तक का नुकसान झेल चुके हैं।

मैंने तब लिखा था कि सेंसेक्स और निफ्टी दोबारा अपने 50 एसएमए के करीब लौटने के लिए नीचे पलट सकते हैं। सेंसेक्स शुक्रवार 1 अगस्त को 25,459 तक फिसला और इसका 50 एसएमए इसके पास ही 25,363 पर है। इसी तरह निफ्टी का शुक्रवार का निचला स्तर 7,593 इसके 50 एसएमए के स्तर 7,575 से बस कुछ ही ऊपर रहा।

मतलब यह कि सेंसेक्स और निफ्टी ने एक तरह अपनी गिरावट का लक्ष्य पा लिया है। क्या अब इन्हें मौजूदा स्तरों पर सहारा मिलेगा और ये वापस ऊपर की ओर पलटेंगे?

यह संभावना बन सकती है कि दोनों प्रमुख सूचकांक अपने 50 एसएमए के पास सहारा लेने का प्रयास करें। अपने 25 जुलाई के लेख में मैंने जिस चढ़ती पट्टी (राइजिंग चैनल) का जिक्र किया था, उसकी निचली रेखा भी अब पास में ही है। मैंने लिखा था, “16 मई यानी चुनावी नतीजों की तारीख से लेकर अब तक सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पर निगाह डालें, तो इसने थोड़ी धीमी रफ्तार से ऊपर चढ़ने वाली एक पट्टी बना ली है। सेंसेक्स के चार्ट में इस पट्टी की ऊपरी रेखा 16 मई के ऊपरी स्तर 25,376, उसके बाद 11 जून के ऊपरी स्तर 25,736 और हाल में 8 जुलाई को बने शिखर 26,190 को मिलाती है। वहीं इस पट्टी की निचली रेखा 30 मई की तलहटी 24,164 और 14 जुलाई की तलहटी 24,892 को मिलाती है।”

यह निचली रेखा अभी 25,125 के पास है और हर दिन थोड़ा ऊपर आ रही है। इसलिए अभी 50 एसएमए (25,363) और उसके बाद इस निचली रेखा पर निगाह रखनी होगी। इसके बाद 14 जुलाई की पिछली तलहटी 24,892 अगला महत्वपूर्ण स्तर है। अगर सेंसेक्स इन सारे स्तरों को तोड़ कर नीचे जाने लगे तो बाजार में गिरावट की रफ्तार और भी तीखी हो जा सकती है। दरअसल 24,892 के टूटने पर सेंसेक्स एक साथ कमजोरी की तीन शर्तों को पूरा कर रहा होगा –50 एसएमए के नीचे, रुझान रेखा के नीचे और सबसे ताजा तलहटी के नीचे।

निफ्टी के चार्ट पर यह पट्टी उतने साफ ढंग से नहीं बन रही है, क्योंकि ताजा शिखरों और ताजा तलहटियों को मिलाने वाली रेखाएँ आपस में समानांतर नहीं हैं। इसकी 30 मई और 14 जुलाई की ताजा तलहटियों को मिलाने वाली रुझान रेखा अभी 7550 के कुछ ऊपर है। इस तरह 50 एसएमए (7,575) और इस रुझान रेखा से बनने वाले सहारे काफी पास-पास हैं। अगर यह रुझान रेखा कटी तो निफ्टी का अगला सहारा 14 जुलाई की तलहटी 7,422 पर ही नजर आता है।

ऊपर सेंसेक्स और निफ्टी के लिए जिन समर्थन स्तरों की चर्चा की गयी है, उनकी पुष्टि मई-जुलाई की उछाल की वापसी के स्तरों से भी होती है। सेंसेक्स ने इस दौरान 22,277 से 26,300 तक की जो उछाल दर्ज की, उसकी 23.6% वापसी 25,350 पर है, यानी 50 एसएमए के पास। इसके टूटने पर अगला सहारा 38.2% वापसी के स्तर 24,763 पर होगा, यानी 14 जुलाई की तलहटी के पास।

इसलिए अभी इस बात की एक अच्छी संभावना हो सकती है कि मौजूदा स्तरों से लेकर के 14 जुलाई की तलहटी तक के बीच सेंसेक्स और निफ्टी को सहारा मिल जाये। लेकिन अपने मन के एक कोने में यह भी बिठा कर रखें कि 14 जुलाई की तलहटी निर्णायक ढंग से टूटने पर बाजार कुछ और ज्यादा बड़ी गिरावट की ओर बढ़ सकता है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने जिस तरह बड़े पैमाने पर इस गुरुवार को 1,655 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 1,073 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है, वह भी चिंता बढ़ाने वाली बात है। अगर एफआईआई ने अपनी बिकवाली जारी रखी तो बाजार के लिए इन स्तरों पर सहारा ले पाना मुश्किल हो जायेगा। Rajeev Ranjan Jha

(शेयर मंथन, 04 अगस्त 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"