
एस्ट्राजेनेका फार्मा को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन यानी (CDSCO) सीडीएससीओ से दवा के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को कैंसर की दवा Tremelimumab यानी ट्रेमेलिमुमाब के लिए CDSCO से मंजूरी मिली है। इस दवा को इंट्रावेनेस्ली यानी नसों के भीतर दिया जाता है। कंपनी के मुताबिक Tremelimumab दवा को Durvalumab के साथ मिलाकर दी जाती है। दवा के फेज-III हिमालय क्नीनिकल ट्रायल के बाद इसे मंजूरी मिली है।
इस दवा का इस्तेमाल uHCC यानी unresectable hepatocellular carcinoma के लिए किया जाता है। इस दवा का ट्रायल 16 देशों के 181 सेंटर पर किया गया है। इसमें अमेरिकी, कनाडा, यूरोप, दक्षिण अमेरिका और एशिया जिसमें भारत शामिल है। इस मंजूरी के बाद कंपनी के इस Tremelimumab सॉल्यूशन को मंजूरी मिली है। इसमें 20 मिलीग्राम प्रति मिली लीटर और 300 मिली ग्राम प्रति 15 मिली ग्राम शामिल है। कंपनी के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक संजीव पांचाल ने कहा कि दवा के लिए यह मंजूरी सभी मरीजों की बेहतरी की दिशा में किए गए प्रयास का नतीजा है। पिछले महीने कंपनी को CDSCO से Trastuzumab Deruxtecan दवा के आयात और बिक्री के लिए मंजूरी मिली थी। इस दवा को Enhertu भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल HER2-पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में किया जाता है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 27.88 करोड़ रुपये से घटकर 17.27 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं आय 231.96 करोड़ रुपये से बढ़कर 284.70 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी ने 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।
(शेयर मंथन 3 जून,2023)
Add comment