सीमेंस हेल्थकेयर देगी 10% लाभांश
सीमेंस हेल्थकेयर ने 30 सितंबर 2008 को खत्म हुए साल के लिए 10% अंतिम लाभांश देने की घोषणा की है। हालांकि कंपनी को अप्रैल-सितंबर तिमाही में 208.7 लाख रुपये का घाटा उठाना पड़ा है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 33.45 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.