6 नवंबर से खुलेगा स्विगी का IPO, ग्रे मार्केट का हाल देखकर सहमे निवेशक
कंपनियाँ जहाँ आईपीओ के जरिये शेयर बाजार से कारोबारी जरूरतों के लिए रकम जुटाने की कोशिश करती हैं, वहीं निवेशक एक झटके में मुनाफा पाने के लिए आईपीओ का इंतजार करते हैं। कुछ दिनों पहले ह्यूंदै का आईपीओ आया था और अब अगले सप्ताह स्विगी का आईपीओ आने वाला है। इस आईपीओ के लिए निवेशक 6 नवंबर से 8 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे।