भारती एयरटेल के नतीजों को सराहा ब्रोकिंग फर्मों ने
भारती एयरटेल ने इस कारोबारी साल की तीसरी तिमाही, यानी अक्टूबर-दिसंबर 2008 के अच्छे कारोबारी नतीजे पेश कर अपने ऊपर ब्रोकिंग फर्मों का भरोसा कायम रखा है। इन नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकिंग फर्मों ने अपनी रिपोर्ट में इन नतीजों को सराहा है। सेंट्रम ब्रोकिंग का कहना है कि ये नतीजे एक सकारात्मक आश्चर्य की तरह सामने आये हैं। एमके ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ये नतीजे मोटे तौर पर बाजार की उम्मीदों के मुताबिक रहे हैं।
मेतास इन्फ्रा के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी इसने लोअर सर्किट छू लिया है। इस तरह यह अब तक लगातार बारह कारोबारी सत्रों में लोअर सर्किट छू चुका है। बीएसई में आज शुक्रवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% गिर कर 90.65 रुपये तक चला गया। मेतास इन्फ्रा के शेयरों के लोअर सर्किट छूने का यह सिलसिला 7 जनवरी 2009 से शुरू हुआ था, जो अब तक नहीं रुका है।