2950-3000 के ऊपर जाने की उम्मीद नहीं
अंबरीश बालिगा, वीपी, कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग
आज सुबह भारतीय बाजारों की शुरुआत सपाट से सकारात्मक रह सकती है। एशियाई बाजारों के संकेत मिले-जुले हैं, जिसका शुरुआती कारोबार पर असर होगा। हो सकता है कि इसके बाद थोड़ी तेजी भी दिखे, लेकिन मध्यम अवधि की ऊपरी सीमा के पास जाते ही बिकवाली उभरेगी। बाजार में ज्यादा लोगों को उम्मीद नहीं है कि निफ्टी 2,950-3,000 के ऊपर जा सकता है। इसलिए लोग ऊँचे स्तरों का इंतजार नहीं करेंगे, पहले ही बिकवाली आ जायेगी।
फिलहाल बाजार को अमेरिका की राहत योजना का इंतजार है, जिसके आज रात सामने आने की उम्मीद है। उससे पहले बाजार में शायद ज्यादा हलचल नहीं हो। चुनाव सामने होने के चलते बाजारों में अनिश्चितता रहेगी, इसलिए हम छोटी अवधि में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।
राजीव रंजन झा
धातु क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील के 9 करोड़ 89 लाख यानी 13.53% शेयर गिरवी रखे गये हैं। टाटा स्टील ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को सूचित करते हुए बताया है कि कंपनी में टाटा संस की हिस्सेदारी 45.08% की है। इनमें से 13.19% यानी 9 करोड़ 64 लाख शेयर गिरवी रखे गये हैं। कंपनी ने यह भी बताया है कि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने भी अपने 25 लाख शेयर गिरवी रखे हैं, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 0.34% है।