कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 198 अंक यानी 2.2% की मजबूती के साथ 9,163 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 70 अंक यानी 2.56% की बढ़त के साथ 2,784 पर बंद हुआ। रेपो, रिवर्स रेपो दर के घटने और 20 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के कारण भारतीय शेयर बाजार सोमवार को अच्छी तेजी के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स ने खुलते ही 9,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। बीएसई सेंसेक्स 419 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ खुला, लेकिन शेयर बाजार के बंद होने पर यह बढ़त महज 198 अंकों की रह गयी। आज सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी, धातु, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर, टीईसीके, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग क्षेत्रों में आयी। आज हेल्थकेयर क्षेत्र अकेला हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।