भारतीय बाजार में नरमी के आसार, सिंगापुर निफ्टी से मिले संकेत
भारतीय शेयर बाजार सोमवार (15 मई) को नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। सिंगापुर निफ्टी में सुबह 8.20 बजे के आसपास 43.5 अंकों की सुस्ती नजर आ रही है और यह 0.24% की गिरावट के साथ 18,280.5 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (12 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India), सीएट (CEAT), जस्ट डायल (Just Dial), सीमेंस (Siemens) और गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स (Gujarat State Fertilizers & Chemicals) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।