सिंगापुर निफ्टी फिसला, भारतीय बाजार में भी नरमी के आसार
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (26 अप्रैल) को नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी में सुबह 8.20 बजे के आसपास 27 अंकों की सुस्ती नजर आ रही है और यह 0.15% की नरमी के साथ 17,759.5 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (25 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए टेक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail & Engineering), रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam), टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Tata Consumer Products), टाइटन कंपनी (Titan Company) और इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।