शेयर मंथन में खोजें

क्या होंगे बाजार वापस पलटने के संकेत

राजीव रंजन झा : कल मैंने लिखा था कि इन्हीं स्तरों से पलट कर तीखी वापसी की संभावना को नकारा नहीं जा सकता – तो आज जरा इस संभावना को टटोल लिया जाये।

आखिर किन बातों से लगता है कि यहाँ से बाजार के वापस पलटने की अच्छी संभावना होनी चाहिए? कल निफ्टी 5417 से पलटा और 5500 के ऊपर बंद होने में सफल रहा। ध्यान दें कि 27 अक्टूबर 2008 की तलहटी 2253 से 05 नवंबर 2010 के शिखर 6339 की 23.6% वापसी 5374 पर है। इसके अलावा, 13 जुलाई 2009 की तलहटी 3919 से 6339 की उछाल की 38.2% वापसी 5414 पर है। कल का निचला स्तर 5417 इसके एकदम पास था। फिर, 25 मई 2010 की तलहटी 4786 से 6339 की की 61.8% वापसी 5379 पर है।
अगर 13 जुलाई 2009 की तलहटी 3919 से 25 मई 2010 की तलहटी 4786 को मिलायें तो यह रुझान रेखा अभी बिल्कुल 5500 के ठीक ऊपर ही दिख रही है। लगभग इसी रेखा पर कल का बंद स्तर 5506 भी टिका है। बीते शुक्रवार को भी यह रुझान रेखा कटी थी, लेकिन अंत में निफ्टी इसके ऊपर ही बंद होने में सफल रहा था। कल के निचले स्तर से थोड़ा नीचे ही 5349 पर 31 अगस्त 2010 की तलहटी है।
एफआईआई की जबरदस्त बिकवाली के जवाब में घरेलू संस्थाओं की बराबर की खरीदारी आ रही है। सोमवार को नकद श्रेणी में एफआईआई ने 920 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की तो जवाब में घरेलू संस्थाओं ने 1008 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी कर ली। अब 1008 करोड़ रुपये की यह संख्या जरा शुभ-शुभ नहीं लग रही क्या!
लेकिन बाजार ने वाकई सँभलना की शुरु कर दिया है, इसका संकेत क्या होगा? पहली बात, यह अगले 2-3 दिनों में सोमवार का निचला स्तर 5417 न तोड़े। फिर, यह 3919 से 4786 को मिलाती रुझान रेखा के ऊपर जाकर टिक सके। आज यह 5510 पर है और अगले दो हफ्तों में 5550 पर होगी। इसके बाद, निफ्टी 200 दिनों के एसएमए के ऊपर आ जाये। यह अभी 5623 पर है। अगला संकेत - निफ्टी 4786-6339 की 50% वापसी 5563 और फिर 38.2% वापसी 5746 के ऊपर लौट आये। फिर यह 3919-6339 की 23.6% वापसी 5768 को पार कर ले। और फिर, यह हाल के शिखर 5800 के ऊपर निकले। ऐसा होने पर निचले शिखर (लोअर टॉप) बनने का सिलसिला रुक जायेगा।
अगर 5417 का स्तर तोड़े बिना यह 5635 के ऊपर निकल जाये तो यह साफ संकेत होगा कि 5417 पर यह गिरावट पूरी हो गयी, क्योंकि 6339-5417 का 23.6% स्तर 5635 पर होगा। अगर 6339-5417 की 38.2% वापसी का स्तर 5769 भी पार हो गया तो यह बात ज्यादा भरोसे से कही जा सकेगी।
लेकिन ध्यान रखें कि ऐसा हो गया तो भी लगभग 6000 तक की उछाल तक यह डर बना रहेगा कि कहीं यह बस एक वापस उछाल (पुलबैक) न हो। दरअसल यह डर तो 6181 पार होने तक बना रहेगा। उससे पहले बाजार नये शिखर के बारे में सोचने से ही डरेगा। इस समय भी डराने वाली बातें कम नहीं हैं। निफ्टी सारे ही सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) स्तरों के नीचे है, यानी नीचे सहारा देने के लिए कोई भी एसएमए स्तर बाकी नहीं है। अब तक हर उछाल पर बिकवाली का दबाव उभर रहा है। एफआईआई बिकवाली लगातार जारी है और पिछले कुछ दिनों में फिर से तीखी होती दिख रही है। इसलिए उम्मीद भी है और डर भी। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 01 फरवरी 2011)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"