शेयर मंथन में खोजें

बाजार कुछ सँभला जरूर, पर खतरा बरकरार

राजीव रंजन झा : सोमवार की तीखी गिरावट के बाद कल भारतीय शेयर बाजार कुछ सँभला, लेकिन अभी इसे खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता है।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही कल लगातार दूसरे दिन 10 दिनों से सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) के नीचे बंद हुए हैं। यह छोटी अवधि की चाल के लिहाज से अच्छा संकेत नहीं है। कल सेंसेक्स का बंद स्तर 19722 रहा, जबकि इसका 10 एसएमए 19780 पर है। निफ्टी कल 5995 पर बंद हुआ, जो इसके 10 एसएमए यानी 6008 से नीचे है।
निफ्टी बीते शनिवार के विशेष सत्र में 6115 तक चढ़ा, यानी एक तरह से इसने जनवरी के शिखर 6112 को छूने का काम पूरा किया। इस महीने की शुरुआत में सोमवार 2 मई की सुबह मैंने लिखा था कि निफ्टी 5971-6000 के आगे जाने पर जनवरी का शिखर फिर से छू सकता है। उस समय 30 अप्रैल का बंद स्तर 5930 था।
अब अगर जनवरी के शिखर 6112 से अप्रैल की तलहटी 5477 तक की गिरावट की वापसी के स्तरों पर नजर डालें तो इसने 100% वापसी कर ली, लेकिन इससे आगे नहीं जा सका। इसके बाद यह इस हफ्ते सोमवार को इस गिरावट की 80% वापसी के स्तर 5985 की ओर लुढ़क गया। सोमवार को इसका निचला स्तर 5973 रहा और कल मंगलवार को यह 5970 तक फिसला। पहले से ही 5970 का स्तर लोगों के मन में एक महत्वपूर्ण स्तर के रूप में बैठा हुआ है, क्योंकि यह मार्च का शिखर था। ऐसे में अगर निफ्टी 5970 से नीचे फिसलने लगा तो 6112-5447 की 61.8% वापसी यानी 5869 को अगला स्वाभाविक लक्ष्य मानना होगा।
अगर केवल सिंपल मूविंग एवरेज स्तरों के हिसाब से देखें तो 10 एसएमए के नीचे बने रहने पर 20 एसएमए को अगला स्वाभाविक लक्ष्य मानना चाहिए। अभी निफ्टी का 20 एसएमए 5885 पर है। इस तरह 5869-5885 के बीच एक समर्थन क्षेत्र बनता दिख रहा है।
यहाँ गौरतलब है कि भले ही निफ्टी ने जनवरी 2013 के शिखर को छू लिया, लेकिन सेंसेक्स इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाया। यह शनिवार के विशेष सत्र में 20,147 तक ही चढ़ पाया था। इसके जनवरी के शिखर 20,204 से अप्रैल की तलहटी 18,144 तक की गिरावट की 80% वापसी 19,792 पर है। जहाँ निफ्टी कल जनवरी-अप्रैल की गिरावट की 80% वापसी के स्तर 5985 के ऊपर बंद हो सका, वहीं सेंसेक्स इस 80% वापसी यानी 19,792 से ठीक-ठाक 70 अंक नीचे 19,722 पर बंद हुआ। इसलिए अगर सेंसेक्स 19792 के ऊपर लौट कर टिकने में सफल नहीं हो पाया तो यह फिसल कर 61.8% वापसी यानी 19,417 की ओर जाता दिखेगा।
सेंसेक्स के 10 और 20 एसएमए को देख कर भी यही बात निकलती है। जैसा मैंने ऊपर लिखा है, यह 10 एसएमए के नीचे लगातार दो दिन बंद हुआ है। ऐसे में यह 20 एसएमए को छूने की ओर बढ़ सकता है, जो अभी 19,366 पर है।
अगर केवल एक-दो दिनों की चाल समझने के लिए निफ्टी के 5 मिनट के चार्ट पर निगाह डालें तो इसमें 200 एसएमए 6035 पर और 50 एसएमए 6002 पर है। निफ्टी इन दोनों के नीचे आ चुका है, लिहाजा कमजोरी का रुझान दिखता है। हालाँकि 6002 का स्तर कल के बंद स्तर से ज्यादा ऊपर नहीं है। इसलिए अगर यह सुबह के कारोबार में मोटे तौर पर 6000 के ऊपर टिकता दिखे तो वापस कुछ सँभलने की उम्मीद बन सकती है। ऐसे में सबसे पहले तो 200 एसएमए पर ही नजर रहेगी। कल बाजार बंद होते समय 5 मिनट चार्ट पर 200 एसएमए 6035 पर था, लेकिन इसकी ढलान नीचे होने के कारण आज के कारोबार में यह कहीं 6025-6030 के आसपास बाधा या शुरुआती लक्ष्य का काम कर सकता है।
अगर शनिवार के ऊपरी स्तर 6115 से कल के निचले स्तर 5970 तक की गिरावट की वापसी देखें तो 23.6% का स्तर 6004 पर और 38.2% का स्तर 6025 पर है। यानी इस गिरावट की संरचना के साथ-साथ 200 और 50 एसएमए को मिला कर देखें तो पहले तकरीबन 6000 के ऊपर और उसके बाद 6025-6030 के ऊपर टिकने के बाद ही बाजार में आगे के किसी लक्ष्य के बारे में सोचना बेहतर होगा। जब तक निफ्टी इन स्तरों के नीचे है, तब तक इसका रुझान कमजोर मान कर चलना चाहिए। अगर यह 6030 के ऊपर जाये तो 6040 और 6060 अगले लक्ष्य होंगे। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 15 मई 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"