भारतीय शेयर बाजारों में बढ़त
2.42: भारतीय शेयर बाजारों में इस समय मजबूती का रुख है। सेंसेक्स में 112 अंकों की बढ़त है और यह 10,188 पर है। निफ्टी 43 अंकों की मजबूती के साथ 3,104 पर है। बीएसई रियल्टी सूचकांक में करीब 11% की बढ़त है। बीएसई आईटी सूचकांक में गिरावट है। डीएलएफ में 10.54%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 7.2%, टाटा पावर में 5.6% और रिलायंस इन्फ्रा में 5.4% की मजबूती है। टाटा मोटर्स, जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस कम्युनिकेशंस और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 4% से अधिक बढ़त है। सत्यम कंप्यूटर्स में 4.75% और ओएनजीसी में 2.3% की गिरावट है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
राजीव रंजन झा
देश के सबसे बड़े निजी बैंक में आखिरकार शीर्ष नेतृत्व बदलने का ऐलान हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक ने चंदा डी कोचर को अपना नया एमडी और सीईओ बनाने का फैसला किया है। वे यह जिम्मेदारी 1 मई 2009 से संभालेंगीं। बैंक के मौजूदा एमडी और सीईओ के वी कामत 1 मई 2009 से 5 साल के लिए नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाये गये हैं। बैंक के मौजूदा नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन एन वागुल का कार्यकाल 30 अप्रैल 2009 को समाप्त हो रहा है।