बुधवार, 03 मई के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने बुधवार (03 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) खरीदने, जबकि एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil) और यूएसडीआईएनआर (USDINR) बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (03 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), बालाजी अमाइन्स (Balaji Amines), देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International), हाउसिंग ऐंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Housing & Urban Development Corporation) और पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।