सेसा गोवा में लाभ में 7% की कमी
सेसा गोवा के लाभ में 7% की कमी आयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 470.69 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 507.50 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 1420.61 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी की आय 1235.87 करोड़ रुपये रही थी।
मेतास इन्फ्रा के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी इसने लोअर सर्किट छू लिया है। इस तरह यह अब तक लगातार तेरह कारोबारी सत्रों में लोअर सर्किट छू चुका है। बीएसई में आज मंगलवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% गिर कर 86.15 रुपये तक चला गया। मेतास इन्फ्रा के शेयरों के लोअर सर्किट छूने का यह सिलसिला 7 जनवरी 2009 से शुरू हुआ था।
दिग्गज स्टील कंपनी सेल के लाभ में 56% की कमी आयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 843.34 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 1934.66 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 13% अंतरिम लाभांश भी घोषित किया है। कंपनी की आमदनी में भी कमी आयी है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 9475.67 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी की आय 9847.64 करोड़ रुपये रही थी।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मौद्रिक नीति 2008-09 की तीसरी तिमाही की समीक्षा रिपोर्ट जारी कर दी है। आरबीआई ने रेपो दर, रिवर्स रेपो दर और सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है। साल 2008-09 के लिए जीडीपी विकास दर के अनुमान को 7.5-8% से घटा कर 7% किया गया है। रिपोर्ट में महँगाई दर के मार्च के अंत तक घट कर 3% से कम हो जाने का अनुमान लगाया गया है। इससे पहले महँगाई दर के लिए 7% का अनुमान लगाया गया था। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले तीन महीनों में रेपो दर को 9% से घटा कर 5.5% पर ला दिया गया है, जबकि रिवर्स रेपो दर 6% से घटा कर 4% के स्तर पर ला दी गयी है। इस समय नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) 5% है।
राजीव रंजन झा
आईसीआईसीआई बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड मुनाफे में अच्छी बढ़त दर्ज की है, हालाँकि इसका स्टैंडअलोन मुनाफा लगभग सपाट रहा है। देश के सबसे बड़े निजी बैंक का तिमाही कंसोलिडेटेड मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2007 के 1,119.82 करोड़ रुपये से बढ़ कर अक्टूबर-दिसंबर 2008 में 1,559.76 करोड़ रुपये रहा। इसमें 39.29% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कुल कंसोलिडेटेड तिमाही आय 15,653 करोड़ रुपये की तुलना में 8.11% बढ़ कर 16,923 करोड़ रुपये पर पहुँची।
देश के सबसे बड़े बैंक - भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने तीसरी तिमाही के शानदार कारोबारी नतीजे सामने रखे हैं। इसका कंसोलिडेटेड तिमाही मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2008 के दौरान 3,607.61 करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर-दिसंबर 2007 के 2,383.67 करोड़ रुपये से 51.35% ज्यादा है। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 24,381 करोड़ रुपये से बढ़ कर 30,318 करोड़ रुपये पर पहुँची। इसमें 24.35% का इजाफा हुआ।