निफ्टी के लिए 2,850-2,900 पर बाधा
आर के गुप्ता, एमडी, टॉरस म्यूचुअल फंड
आज भारतीय शेयर बाजारों में दिन के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ होने की संभावना है। लेकिन निफ्टी के लिए 2,850-2,900 के स्तर पर काफी मजबूत बाधा है, जिसे तोड़ पाना बाजार के लिए मुश्किल लग रहा है। यदि निफ्टी इस बाधा को तोड़ने में कामयाब रहा, तो यह 3,000-3,050 तक जा सकता है। लेकिन इस बात की भी संभावना है कि ऊपर के स्तरों पर मुनाफावसूली आ जाये। मुझे आश्चर्य नहीं होगा, यदि दोपहर बाद के सत्र में हमारे बाजारों में चौतरफा बिकवाली आ जाये और बाजार गिरावट की ओर बढ़ जायें।