मई में म्युचूअल फंड का SIP 20,904 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
एसोसिएशन ऑफ म्युचूअल (Association of Mutual Funds in India) यानी एम्फी (AMFI) ने मई महीने के म्युचूअल फंड के आंकड़े जारी किए हैं। मई में पहली बार SIP 20,904 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।