शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

सेंसेक्स 317 अंक ऊपर, निफ्टी 74 अंक चढ़ा

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स  318 अंकों की बढ़त के साथ 10,276 पर रहा। निफ्टी में 74 अंकों की मजबूती के साथ 3,121 पर बंद हुआ। शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैक द्वारा ब्याज दरों में की गयी कटौती और सरकार द्वारा घोषित दूसरी राहत योजना से उत्साहित भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। इस मजबूती की वजह से बीएसई सेंसेक्स ने न केवल 10,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया, बल्कि इस स्तर को बनाये रखने में भी कामयाब रहा। गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स ने 10,000 के स्तर को तोड़ा जरुर, लेकिन उसके ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं हो सका था।  

जीटीएल बोर्ड करेगा बायबैक पर विचार

जीटीएल लिमिटेड अपने शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) की योजना पर विचार कर रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 15 जनवरी 2009 को इसके निदेशक बोर्ड की बैठक में कंपनी के पास उपलब्ध अतिरिक्त नकदी के इस्तेमाल के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जायेगा। इन विकल्पों में शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) का प्रस्ताव भी शामिल होगा।

एशियाई बाजारों में रही हरियाली

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त दर्ज की गयी। इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट सूचकांक में 6% और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक में 4.84% की मजबूती रही। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 3.46% और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 3.29% चढ़ कर बंद हुए।

सत्यम के साथ विलय की बातें निराधार: माइंडट्री

बैंगलुरु-स्थित आईटी कंपनी माइंडट्री ने विभिन्न समाचार माध्यमों में सत्यम कंप्यूटर्स के साथ इसके विलय की संभावना के बारे में आ रही खबरों का खंडन किया है। बीएसई को दी गयी विज्ञप्ति में माइंडट्री ने कहा है कि सत्यम के साथ विलय की बातचीत की खबर निराधार है।

धातु शेयरों में मजबूती, हिंदुस्तान जिंक में 7.5% की बढ़त

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बीएसई में धातु शेयरों में मजबूती दिख रही है। बीएसई में दोपहर 1.43 बजे बैंकिंग सूचकांक में 2.96% की मजबूती है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल हिंदुस्तान जिंक में है, जो 26.60 रुपये या 7.47% की मजबूती के साथ 382.70 रुपये पर था। जिंदल सॉ में 6.35%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 6.2%, गुजरात एनआरई कोक में 4.8%, सेसा गोवा में 3.8 और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 3% की मजबूती थी। टाटा स्टील, जिंदल स्टील, जय कॉप, नेशनल एल्युमिनियम और जेएसडब्लू स्टील में भी 1% से अधिक की तेजी थी। 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख