सोमवार, 24 अप्रैल के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने सोमवार (24 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX COPPER), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil), निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) खरीदने की, जबकि यूएसडीआईएनआर (USDINR) बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (24 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries), पीबी फिनटेक (PB Fintech), मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services), गो फैशन इंडिया (Go Fashion India) और उनो मिंंडा (UNO Minda) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।