बजाज फाइनेंस और ओबेरॉय रियल्टी बेचें, टाटा कंज्यूमर खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (23 सितंबर) के एकदिनी कारोबार (Intraday trading) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। इसके अलावा कंपनी ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के शेयर खरीदने का सुझाव दिया है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (22 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए स्ट्राइड्स फार्मा साइंस (Strides Pharma Science), सुंदरम फास्टनर्स (Sundram Fasteners), सीबीएस बैंक (CSB Bank), जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) और कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Krishna Institute of Medical Sciences) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।